भोजपुर में होली मिलन समारोह कराने पर लगी पाबंदी
प्रत्येक पीएचसी पर रोजाना 200 को कोविड जांच कराने का निर्देश
7 दिन में महज 5 मरीज मिले
आरा। देश के कई भागों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भोजपुर प्रशासन एक बार फिर इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से एलर्ट मोड में आ गया है। 17 मार्च से ही जिले के रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र, पंजाब एवं केरल राज्य की तरफ से आने वाली ट्रेनों से यात्रियों के उतरने पर रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच किया जा रहा है। यात्रियों को ट्रेन से उतरते ही चिकित्सा पदाधिकारी पीके रमण के नेतृत्व में लगी मेडिकल टीम जांच कर रही है। इसमेे रेलवे पुलिस भी सहयोग कर रही है। ऐसे जांच सदर पीएचसी, सरकारी बस पड़ाव, पटेल बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच किया जा रहा है। बता दे कि इसे ले रेलवे स्टेशन पर विशेष रूप से चौकसी बरतते हुए जांच प्रारंभ करने का आदेश डीएम रोशन कुशवाहा के द्वारा सीएस को दिया था। वही होली पर्व में बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ कोविड-19 की जांच कराने के लिए गांव-गांव माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीम गठित कर वाहनों में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 200 कोविड-19 की जांच कराएंगे।
पंचायतों में माइकिंग कर किया जाएगा प्रचार प्रसार
जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आये हैं, या आने वाले है, उन पंचायतों में माईकिंग के माध्यम से कोविड-19 के जांच की अपील की जाएगी। वही आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लेने की व्यवस्था भी होगी। इस कार्य के लिए बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। वहीं कोविड-19 पोजिटिव केस पाये जाने पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन गठित किया जाएगा। इन स्थानों पर पूर्व से निर्गत आदेशों के आलोक में शत-प्रतिशत जांच एवं अन्य कार्रवाई की जाएगी । – नहीं होगा होली मिलन समारोह का आयोजन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार होली त्योहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के होली मिलन समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से टीम का गठन कर आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं, उन पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से कोविड-19 के जांच की अपील कराएंगे। – महाराष्ट्र और पंजाब से चार ट्रेन रोजाना आती और जाती है आरा रेलवे स्टेशन से होकर महाराष्ट्र और पंजाब के लिए रोजाना चार ट्रेन आती और जाती है। महाराष्ट्र जाने के लिए पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन और पटना कुर्ला एक्सप्रेस है। वहीं पंजाब जाने के लिए पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और हिमगिरी एक्सप्रेस शामिल है। वहीं केरल जाने के लिए वर्तमान में कोई भी ट्रेन रेलवे के द्वारा आरा होकर नहीं चलाई जा रही है। डीएम के निर्देश के बाद अब इन चारों ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी।
एक सप्ताह में महज पांच पॉजिटिव मरीज मिले देश के अन्य भागों में जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वही भोजपुर जिले के लिए राहत की बड़ी खबर है। यहां एक सप्ताह में महज पांच पॉजिटिव मरीज ही मिले हैं। इसके बाद भी यहां के लोगों को सावधानी बरतते हुए मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। वही तय किए गए लोगों को कोरोना का वैक्सीनेशन लेना भी जरूरी है। जिले में 10, 11 और 15 मार्च को एक भी मरीज कोरोना के नहीं मिले। 12, 13, 14 मार्च को एक – एक पॉजिटिव मरीज और 16 मार्च को दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।