फतुहा अमरेंद्र। शुक्रवार को फतुहा प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के शिक्षकों पदों के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गई। इन 20 पदों मे से सामान्य के कुल 13 पद तथा उर्दू के 7 पद शामिल हैं। काउंसेलिंग की पूरी प्रक्रिया फतुहा हाई स्कूल में संपन्न हुई। काउंसेलिंग के लिए सुबह से ही स्कूल के पास गहमा-गहमी बढ़ गई थी। हालांकि मात्र 20 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जानी थी, इसलिए भीड़ भार देखने को नहीं मिली। इसके बावजूद वहां की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी गई थी।
Read also-बंद बेअसर रहा , सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
जानकारी के अनुसार लगभग 65 से 70 प्रतिशत कट आफ गया। इसमें महिलाओं के लिए 05 सीट आरक्षित हैं। जिसमें 20 पदों में से 8 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। शेष पद अभी रिक्त ही रह गए। काउंसेलिंग के लिए आए शिक्षकों को राहत इस बात की थी उनकी काउंसेलिंग संपन्न हो गई । काफी दिनों से वो इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी।
मजिस्ट्रेट के रूप में साकेश कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के साथ एसआई देवव्रत सिंह मौजूद रहे। पूरी चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गई।