Breaking News

बिहर में एक मई से 18+ का नहीं होगा वैक्सीनेशन, कई राज्यों ने भी कहा नहीं है टीका

कई राज्याें ने एक मई से शुरू हाे रहा तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण आगे बढ़ाया, कहा : वैक्सीन डोज नहीं है, केंद्र का दावा : राज्याें काे 16.16 कराेड़ वैक्सीन डाेज मुफ्त में उपलब्ध कराई गई

पटना/नई दिल्ली। देश के लिए एक मई “उम्मीद का दिन’ है। इस दिन 18 से 45 साल तक के लाेगाें काे काेराेना टीका लगाने की शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार ने इसे कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण घाेषित किया है। इसके लिए बुधवार काे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेकिन बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों ने इस कार्यक्रम काे आगे बढ़ाने की बात कही है। कारण टीके की कम उपलब्धता को बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक तमाम राज्याें में ऑनलाइन पंजीकरण के बावजूद लाभार्थियों को टीकाकरण की तारीखें नहीं मिल सकी हैं। वहीं, केंद्र का दावा है कि सभी राज्याें अाैर केंद्रशासित प्रदेशाें काे अभी तक 16.16 कराेड़ वैक्सीन डाेज मुफ्त में उपलब्ध कराए हैं। अगले तीन दिनाें मंे 20 लाख डाेज अाैर मुफ्त उपलब्ध करा दिए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार काे बताया कि राज्याें के पास अभी वैक्सीन की 1,06,08,207 डाेज उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह सात बजे तक 15,00,20,648 वैक्सीन डाेज लगाई जा चुकी हैं।

ये हैं राज्यों के हाल :

बिहार

प्रदेश में शनिवार से टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो सकेगी। सरकार ने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से वैक्सीन की आपूर्ति पर निर्भर करेगा। जो कि अब भी संभव नहीं दिख रहा है। सरकार का दावा है कि उसने सीरम इंस्टीट्यूट को एक करोड़ वैक्सीन के डोज का ऑर्डर दिया था, लेकिन कंपनी ये यह कहते हुए नकार दिया कि एकबार इतनी बड़ी आपूर्ति करना अभी संभव नहीं है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि एक मई टीकाकरण की शुरुआत करना असंभव है। इसके लिए अब भी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

एक टीकाकरण केंद्र पर कोरोनारोधी टीका लेती महिला।


महाराष्ट्र :
टीके की सबसे ज्यादा कमी महाराष्ट्र में बताई जा रही है। यहां राेजाना टीकाकरण की संख्या घटकर 1.50 लाख तक अा गई है। राज्य में 1.55 कराेड़ टीके का डाेज लगाई जा चुकी हैं। यहां 18 से 45 साल वालाें के लिए टीकाकरण अभियान मई के अंत तक शुरू होने की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “वैक्सीन की खरीद की योजना बनाते समय टीकाकरण के इस चरण की घोषणा की जाएगी।’ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टाेपे पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। मुंबई में गुरुवार काे भी कई टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खत्म हाेने से लाेगाें काे वापस लाैटना पड़ा।

https://xposenow.com/bihar/386595-cases-found-of-covid-19-in-india-bihar-records-more-than-13k-9684-2021-04-29/


———
गुजरात :
टीकाकरण की तैयारी की है। लेकिन राज्य सरकार ने कहा है कि जब तक वैक्सीन अा नहीं जाती, तब तक अभियान शुरू करना मुश्किल है। वैक्सीन की डाेज मिलने पर तारीख तय की जाएगी। इससे पहले रविवार काे राज्य सरकार ने कहा था कि एक मई से 18 से अधिक उम्र वालाें काे टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल-गोवा :
टीकाकरण के लिए 18 से अधिक उम्र वालों का पंजीकरण जारी है। लेकिन राज्य में पंजीकरण कराने वालाें काे टीका लगवाने की काेई तारीख नहीं दी जा रही है। एेसा ही गाेवा में भी हुअा है।
—–
मध्य प्रदेश :
राज्य ने 45 अाैर 60 से अधिक उम्र वालाें का टीकाकरण दाे दिन बंद करने का फैसला किया है। ताकि एक मई से 18 से 45 की उम्र वालाें के लिए टीकाकरण शुरू हो सके।
——
दिल्ली :
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार राज्य सरकार ने 1.3 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। वैक्सीन डाेज अभी आना बाकी है। आशंका है कि एक मई से तीसरा चरण बड़े पैमाने पर शुरू न हो पाए। अाॅनलाइन पंजीकरण कराने वालों काे तारीख नहीं मिल पाई है।
——–
उत्तर प्रदेश :
राज्य सरकार ने गुरुवार काे फैसला किया िक चार से पांच कराेड़ वैक्सीन डाेज के लिए ग्लाेबल टेंडर जारी किया जाएगा। राज्य ने लाेगाें काे मुफ्त टीका लगाने की घाेषणा की है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है या नहीं। सीरम अाैर भारत बाॅयाेटेक से 50-50 लाख डाेज खरीदने का अादेश हाे चुका है।
——
कांग्रेस-शासित राज्याें ने वैक्सीन की कमी बताई :
कांग्रेसशासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ अाैर पंजाब पहले ही वैक्सीन उपलब्ध नहीं हाेने की िशकायत की है। कांग्रेस के गठबंधन वाले राज्य झारखंड ने भी एेसी ही बात कही है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट काे वैक्सीन काे लेकर चिट्ठी लिखी है। लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है।
————-
अाॅनलाइन पंजीकरण में भी गई जगह समस्या :
तमिलनाडु में काेविन एेप पर तकनीकी खामी के कारण अाॅनलाइन पंजीकरण नहीं हाे पा रहा है। केरल से भी एेसी ही शिकायतें आईं। बिहार, ओडिशा, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश ने वैक्सीन डाेज के लिए फार्मा कंपनियों से करार किया है। पर यह तय नहीं कि वैक्सीन एक मई तक मिल जाएगी।