फतुहा/ संवाददाता। नगर राजद के अध्यक्ष Dayanand pd. singh ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोविड 19 के दूसरे चरण का प्रकोप पूरे राज्य में है परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार की चिंता सिर्फ़ अखबार में बने रहने पर ही केन्द्रित है। लॉक डाउन के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के सामने भुखमरी की समस्या है।
Read Also: स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के साथ बिहार सरकार ने किया छल
Dayanand pd. singh ने कहा नगर परिषद नगर पंचायत द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था सरकारी स्तर पर नहीं की गई और न गरीब परिवारों को मास्क तथा साबुन का वितरण किया गया है। लोगों में यह भावना उभर रही है कि राज्य सरकार सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए घोषणा पर घोषणा करती है परन्तु जमीनी स्तर पर सुविधाएं नदारद है। नतीजतन लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग को हाई कि अविलंब फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में मास्क और साबुन वितरित किए जाएं।
Latest Covid Update: https://coronaclusters.in/bihar
साथ ही उन्होंने कहा साबुन व मास्क का वितरण पूर्ण खुलापन व पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए। हर परिवार को इसका लाभ पहुंचना चाहिए। इसके लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।