Breaking News देश-विदेश

संसद में लद्दाख की स्थिति की जानकारी देंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग लेक की स्थिति पर गुरुवार को सदन में अपना बयान देंगे। खबरों में बताया जा रहा है कि बुधवार को पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग लेक पर फ्रंटलाइन पर तैनात भारत और चीन की सेना सीमा पर से अपनी वापसी कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि चरणबद्ध तरीके से यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग लेक पर तैनात भारतीय सैनिक। फाइल फोटो


दोनों देशों के सैनिक विवादित भारत-चीन सीमा के कुछ हिस्सों में शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान पर एक-दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे हैं। दोनों देशों की तरफ से पूर्वी लद्दाख में विवादित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है।
24 जनवरी को भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की नौवें बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी थी और अब इसी के आधार पर दोनों देशों ने अपने सैनिकों को पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से हटाना शुरू कर दिया था।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि सैनिकों के हटने के बाद झील के दक्षिणी