Breaking News बिहार

दीदी जी फाउंडेशन और डॉ. नम्रता ने गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

पटना. रंगों के इस त्यौहार को दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका ने अपने संस्कारशाला के बच्चों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया। 50 बच्चों ने होली की खुशियों को गाना गाकर, डांस कर, टोपी पहन कर, अबीर लगाकर, मनाया।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ. नम्रता आनंद ने होली के शुभ अवसर पर बच्चों से कहा कि यह होली आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आए, साथ ही वैभव, ऐश्वर्या, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, और समृद्धि के साथ-साथ आजीवन आपको जीवन के पथ पर गतिमान रखें।

डॉ. नम्रता ने संस्कारशाला के बच्चों को ईमानदारी पूर्वक जीवन को जीने के लिए एवं संस्कारशाला के उद्देश्य को पूरा करने के लिए कहां। जीवन पथ मे सतरंगी आभा बिखेरने को कहा।