Breaking News बिहार

दीदी जी फाउंडेशन ने बच्चों के बीच वितरित की खाद्य सामग्री और पाठ्य सामग्री


पटना। शिक्षिका, समाज सेविका एवं संस्थापिका दीदी जी फाउंडेशन डॉ नम्रता आनंद ने जगजीवन नगर चितकोहरा पुल के नीचे नट, गुलगुलिया के बच्चों के बीच पाठ्य- सामग्री, मास्क,बिस्किट का वितरण करवाया।
दीदी जी फाउंडेशन और युवा क्रांति रोटी बैंक के सौजन्य से 100 बच्चों को मास्क, पाठ्य सामग्री एवं बिस्किट का वितरण किया गया। डॉ नम्रता ने युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई विजय राज को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप एक बड़े समाजसेवी हैं।जिसमें मानवता के गुण भरे पड़े हैं। आप जैसे लोग अगर स्वयं आकर पहल करें तो इन गरीब झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के लिए नई दिशा खोजना मुश्किल नहीं होगी।
अपना हुनर दिखाने के लिए बेहतर मंच है बीसीएल : वेंकटेश प्रसाद
घरौंदा के बच्चों के बीच संस्कारशाला के इस ब्रांच में जहां झुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चे हैं, इनको धीरे-धीरे सभ्य बनाना सिखाया जाएगा। आने वाले भविष्य में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इन बच्चों की चौमुखी विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं।कुरथौल स्थित संस्कार शाला में बच्चों के लिए अच्छी लाइब्रेरी, सिलाई केंद्र, कंप्यूटर केंद्र, डांस, म्यूजिक, पेंटिंग ,पार्लर,मास्क, बनाना,मधुबनी पेंटिंग, डॉल मेकिंग, बैग का निर्माण,बंधेज का काम, क्राफ्ट वर्क आदि सिखाई जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां विभिन्न प्रकार की इंडोर खेलकूद की सामग्री भी उपलब्ध है।
संस्कारशाला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन लड़कों को भी पूरा सम्मान दिया जा रहा है। रोटी बैंक के संस्थापक ई .विजय राज पटना, रोटी बैंक के सदस्य मृत्युंजय कुमार, राजू कुमार,अरुण कुमार, राजकुमार, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, रत्नेश कुमार, कुंदन कुमार मल्लिक ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।