पटना,संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के की बिहार प्रदेश इकाई ने स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के तीसरे दिन अंतर ज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच कंबल, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर पौधरोपण भी किया।
गौरतलब है कि जीकेसी की स्थापना के एक साल पूरे होने पर देश भर में स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह एक सप्ताह के लिए मनाया जा रहा है। इसी के तहत बिहार प्रदेश इकाई ने आज तीसरे दिन पटना के अंतर ज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच 100 कंबल, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। इसके साथ वहां स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की संयोजक जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भजन भी प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।
इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, शीतलहर से पूरा जनजीवन ठिठुरा हुआ है। ऐसे मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों एवं कंबल की ज्यादा आवश्यकता होती है। जीकेसी ऐसे जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि असहाय परिवार जो ठंड में गर्म कपड़े के लिए परेशान हैं, उनको चिह्नित कर मदद करने की आवश्यकता है।
Read also-फतुहा में प्रसिद्ध गायक-संगीतकार अनूप कुमार पाठक के आकस्मिक निधन से शोक
जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि अंतर ज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच कंबल का वितरण कर मन में सुखद अनूभूति हो रही है। जीकेसी की कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। हम सब के छोटे से प्रयास से कई लोगों की जान बच सकती है तो हम सभी को यह नेक प्रयास को करना चाहिए।
इस अवसर पर जीकेसी के अधिकारी –पदाधिकारी सहित विद्यालय की प्रिंसिपल राजश्री दयाल, वार्डन रेनू कुमारी, शुभम कुमार, गोलू कुमार समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।