फतुहा। कई वर्षो से बिना हाजत के चल रहे सूबे का पहला नदी थाना में अब कैदियों को रखने के लिए हाजत बनकर तैयार हो गया है। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर मंगलवार को डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। यह हाजत सबलपुर के एक निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान के सौजन्य से बनाया गया है।
विदित हो कि गंगा नदी के मार्फत अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बिहार में पहला नदी थाना प्रखंड के मोजीपुर गांव में गंगा किनारे बनाया गया। इस नदी थाना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2011 में किया था। लेकिन थाना की कार्यवाही वर्ष 2016 से शुरु की गई। तभी से फाइबर के बने थाना परिसर में कैदियों को रखने के लिए हाजत नहीं था। कैदियों को वहां से दो किलोमीटर दूर स्थित फतुहा थाना में लाकर रखा जाता था। लेकिन अब नदी थाना परिसर में कैदियों को रखने के लिए अलग से एक हाजत बनकर तैयार हो गया है। शुभारंभ के दौरान निवर्तमान नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार, समाजसेवी गुड्डू जायसवाल, अनिल राज समेत नदी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।