Breaking News स्पोर्ट्स

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, अश्विन ने स्टोक्स को पवेलियन भेजा; इशांत टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऑली पोप और कप्तान जो रूट क्रीज पर हैं। बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वहीं, डैनियल लॉरेंस 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इशांत शर्मा ने LBW किया। इसी के साथ इशांत के टेस्ट में 300 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने। 

इससे पहले डॉमनिक सिबली 16 रन और रॉरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। दोनों को अश्विन ने आउट किया। उन्होंने बर्न्स को दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर आउट किया। टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस आधार पर उनकी टीम इंडिया पर कुल बढ़त 330+ रन की हो गई है।

टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजविकेटबॉलिंग स्टाइल
अनिल कुंबले619स्पिनर
कपिल देव434तेज गेंदबाज
हरभजन सिंह417स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन383*स्पिनर
जहीर खान311तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा300*तेज गेंदबाज

अश्विन ने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
अश्विन पारी की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर बन गए। उन्होंने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बर्ट वोग्लर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड को पारी की पहली बॉल पर आउट किया था।

पारी की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले स्पिनर

गेंदबाजदेशखिलाफआउट होने वाले बल्लेबाजजगह, साल
बॉबी पीलइंग्लैंडऑस्ट्रेलियाएलेक बैनरमैनलंदन, 1888
बर्ट वोग्लरसाउथ अफ्रीकाइंग्लैंडटॉम हेवर्डओवल, 1907
रविचंद्रन अश्विनभारतइंग्लैंडरॉरी बर्न्सचेन्नई, 2021

2015 से टेस्ट में नई बॉल से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • रविचंद्रन अश्विन: 56
  • मोहम्मद शमी: 46
  • उमेश यादव: 42

अश्विन और सुंदर के बीच 80 रन की पार्टनरशिप
भारत ने आज 6 विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 48 रन जोड़े ही थे कि अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैक लीच ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। सुंदर और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हुई।​​​​ इसके बाद शाहबाज नदीम शून्य पर आउट हुए। उन्हें भी लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। इशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने ऑली पोप के हाथों कैच कराया।

एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर भारत की पारी को समेट दिया। वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, लीच, एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट मिले।

सुंदर की लगातार दूसरे टेस्ट में फिफ्टी
सुंदर ने लगातार दूसरे टेस्ट में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रन की पारी खेली थी। ​​यह सुंदर का भारत में पहला टेस्ट है। विदेशी जमीन और भारत में पहली पारी में 50+ रन स्कोर करने वाले वह भारत के 8वें खिलाड़ी हैं।तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके।

इसके बाद पंत और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला। भारत में पहली बार खेल रहे बेस ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने रहाणे, कोहली, पुजारा और पंत के विकेट लिए।