एयरफोर्स के सेंट्रल इंडिया बैस में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां से टेक ऑफ करते हुए एयरफोर्स का MiG-21 बायसन विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, जिसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शहीद कप्तान का नाम ए. गुप्ता है। हादसा किन कारणों की वजह से हुई है इसके लिए एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है। कप्तान की मौत पर एयरफोर्स ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
