पटना,संवाददाता।आज विश्व सनातन संसद के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह का जन्म दिन पटना में गरीब बच्चों के भोजन व पढ़ाई की सामग्री वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर विश्व सनातन संसद के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक शैलेश कुमार के नेतृत्व में महावीर मंदिर, पटना जंक्शन, महावीर मंदिर, राजवंशी नगर, काली मंदिर बांस, घाट और कदमकुआं बुद्ध मूर्ति के पास गरीब और निसहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया।दूसरी तरफ़ दानापुर और जगदेव पथ में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी कलम का भी वितरण किया गया।
Read also: सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति परोपकार की है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन को हमने सेवा दिवस के रूप में मनाया और संकल्प लिया कि हम सभी अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में ही मनाएंगे। पश्चिमी कल्चर हमारी संस्कृति पर हमला है। हम उस रास्ते नहीं चलेंगे।
विश्व सनातन संसद के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों के भोजन वितरण करने वालों में आलोक कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, राजन सिंह सिग्रीवाल, किशोर सिंह सेंगर, केशव कुमार सिंह, शैलेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार शामिल थे।