Global Kayastha Conference
Breaking News

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन


पटना। Global Kayastha Conference (जीकेसी) के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन साईं लायंस नेत्रालय की डॉक्टर की टीम के तरफ से किया गया । जिसका उद्घाटन जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक अभिषेक जी ने किया।बिहार प्रदेश जीकेसी अध्यक्ष डॉ नम्रता आंनद के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया और स्वागत युवा संभाग के राष्ट्रीय सचिव श्री राहुल मणि ने किया।

Global Kayastha Conference (जीकेसी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक ने इस अवसर पर कहा कि इस कोरोना काल में जिस तत्परता और निष्ठा के साथ डॉक्टरों ने लोगों की सेवा की है,वह अकल्पनीय हैं और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे। पटना के चप्पे-चप्पे पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साईं लायंस नेत्रालय की डॉक्टरों की टीम ने लोगों का नेत्र जांच किया एवं उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया।

Read Also: पौधरोपण कर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का मंत्र


मौक़े पर Global Kayastha Conference की बिहार इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नम्रता आनंद ने कहा कि जीकेसी और साईं लायंस नेत्रालय के बैनर तले हम लोग बिहार के 38 जिलों में हर तरफ जाएंगे और वहां विद्यालयों और झुग्गीझोपड़ी क्षेत्रों में कैंप लगाकर सभी लोगों का निशुल्क आंख जांच करवाएंगे। इस वैश्विक आपदा के समय जब चारों तरफ आर्थिक मंदी है तब इस तरह का सहयोग लोगों के लिए सही मददगार साबित होगा। लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखकर यह वातानुकूलित मोबाइल आंख जांच शिविर सचमुच में सराहनीय पहल है।
जीकेसी के युवा संभाग के राष्ट्रीय सचिव राहुल मनी ने कहा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान ने बहुत तरक्की की है और इस चलंत नेत्र कैम्प पटना के विभिन्न ईलाकों में लोगों के स्वास्थ्य जांच करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़े एवं गरीब इलाका में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस आयोजन में लगभग 48 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच करवाया गया। इस तरह का आयोजन जीकेसी भविष्य में हमेशा करवाते रहेगा ।इस अवसर पर जीकेसी बिहार- झारखंड के सह प्रभारी प्रेम कुमार, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल,राष्ट्रीय सचिव कला एवं संस्कृति संभाग एवं बिहार-झारखंड के सह प्रभारी अनुराग समरूप, प्रियदर्शी हर्षवर्धन, बिहार के उपाध्यक्ष राकेश मणि, आशुतोष श्रीवास्तव, पटना के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, विशाल पाराशर भी मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.