चित्रगुप्त की पुण्यतिथि मनाएगा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) । नयी दिल्ली, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) महान संगीतकार चित्रगुप्त श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर 14 जनवरी को एक साहित्यिक प्रस्तुति का आयोजन करेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कार्यक्रम भीड़ से बचकर कर वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा।
जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पटना में प्रेस को बताया कि महान संगीतकार चित्रगुप्त श्रीवास्तव की पुण्यतिथि 14 जनवरी के अवसर पर शाम 8 बजे से वर्चुअल साहित्यिक प्रस्तुति दी जाएगी। खास बात है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे चित्रगुप्त श्रीवास्तव के पुत्र आनंद-मिलिंद।
Read also-मकर संक्रांति पर विशेषः भारत में मकर संक्रांति पर होती है पतंगबाजी
इस मौके पर चित्रगुप्त श्रीवास्तव से जुड़े संस्मरण को सुप्रसिद्ध कलाकार अंजन श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध कवि आलोक अविरल साझा करेंगे। कार्यक्रम में शालिनी बैरागी, प्रीति लाल, नवीन कुमार, मृणालिनी अखौरी और दीपक वर्मा चित्रगुप्त श्रीवास्तव के गीतों पर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को पवन सक्सेना और शिवानी गौड़ होस्ट करेंगी।
गौरतलब है कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) लगातार कायस्थ कांफ्रेंस कायस्थ पुरोधाओं की जंयती और पुण्यतिथि का आयोजन करता रहा है। इसके पहले प्रसिद्ध साहित्यकार महादेवी वर्मा, मुंशी प्रेमचंद्र गायक गायक मुकेश चंद्र माथुर, किशोर कुमार जैसी महान हस्तियों से जुड़े कार्यक्रम भी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) आयोजित कर चुकी है।