gold and diamond jewelery of female passenger missing from Air India flight to Patna from Delhi
Breaking News

…तो क्या एयर इंडिया की फ्लाइट से गायब हो गए लाखों के गहने !

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना (Jaiprakash International Airport Patna) पर सोमवार की रात अफरातफरी मच गई. दिल्ली से पटना पहुंची महिला यात्री ने अपने लगेज से 4 लाख के आभूषण गायब होने की सूचना दी. बता दें कि महिला यात्री संजू पटना के सिपारा इलाके की रहने वाली हैं. दिल्ली से पटना (Delhi To Patna Filght) पहुंची थी. एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 415 के सीट नंबर 12E के टिकट के साथ यात्रा कर दिल्ली से पटना पहुचीं. संजू जब अपना लगेज लेने आगमन एरिया की ओर बेल्ट संख्या दो के पास पहुंची तब हैरान रह गईं.

लगेज रिसीव करने के दौरान संजू ने पाया कि उनका रजिस्टर्ड बैग खुला हुआ है. इससे उन्हें कुछ अनहोनी का संदेश होने लगा और जांच के क्रम में उन्होंने ने पाया कि सोने और हीरे के चार लाख के गहने बैग से गायब हैं. महिला ने इसकी शिकायत विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों से की, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में खलबली मच गई. वहीं विमानन कंपनी की ओर से तत्काल पटना से दिल्ली तक मामले की जांच शुरू करवा दी गई.

पटना एयरपोर्ट पर भी CCTV को खंगाला गया, लेकिन फुटेज से तत्काल कोई सुराग नहीं मिल पाया. महिला यात्री की मानें तो उनका आभूषण यात्रा करने के दौरान ही गायब हुआ है. वहीं, विमानन कंपनी के प्रतिनिधि फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इतना ही नहीं इसी विमान से पटना पहुंचे कुछ दूसरे यात्रियों ने भी लगेज खुला होने का आरोप विमानन कंपनी पर लगाया.

मंगलवार को CISF के द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई. विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों की माने तो महिला का लगेज एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले ही घूम हुआ होगा. हालांकि, इसके बावजूद महिला यात्री की लिखित शिकायत पर पटना से दिल्ली तक मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू हो गई है.