रेल अपराध नियंत्रण केंद्र के प्रभारी सूर्य दयाल सिंह को सेवानिवृत्त पर मंगलवार को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते...
Breaking News बिहार

सेवानिवृत्ति पर जीआरपी सबइंस्पेक्टर सूर्य दयाल सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

फतुहा/खुसरुपुर,संवाददाता। रेल अपराध नियंत्रण केंद्र के प्रभारी सबइंस्पेक्टर सूर्य दयाल सिंह को सेवानिवृत्त पर मंगलवार को समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए सुरक्षित सेवानिवृत्ति खुशी की बात होती है। नौकरी मिलते ही सेवानिवृत्ति की तारीख तय हो जाती है, यह सतत प्रकिया है। सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारी विदा हो रहे हैं, परंतु विभाग के दिल में उनके लिए सदैव जगह बनी रहेगी। खुसरुपुर में पदस्थापना के दौरान सूर्यदयाल सिंह ने अपने कर्तव्य पारायणता के कारण अमिट छाप छोड़ी है, जो सबके लिए अनुकरणीय है।  

  Read also- फतुहा नगर परिषद् के बजट से फतुहा शहर का विकास हो-रंजीत यादव

 उपस्थित सभी लोगो ने सबइंस्पेक्टर सूर्य दयाल सिंह को उनके सुखद, दीर्घायु व बेहतर भविष्य की कामना की. सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों, सहकर्मियों एवं आम जनता से मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

Get Corona update here

समारोह की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बख्तियारपुर कुमारी ज्योत्सना, रेल थानाध्यक्ष मोकामा सुशील कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष बख्तियारपुर आलोक प्रताप,रेल थानाध्यक्ष राजगीर सूदन रजक, रेल थानाध्यक्ष फतुहा भरत उरांव, नवपदस्थापित पोस्ट प्रभारी दिनेश सिंह, सअनि बीरेंद्र प्रसाद सहित  पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.