Breaking News बिहार

बी फॉर नेशन ने बच्चों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

पटना। बी फॉर नेशन ट्रस्ट ने रविवार को बच्चों के साथ होली मिलन समारोह सादगी पूर्वक मनाया। सामाजिक संस्था बी फॉर नेशन की ओर से पटना के मंदिरी स्थित हथुआराज संस्कृत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बी फॉर नेशन के 200 बच्चों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
संस्था के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस मौके पर कोरोना महामारी को देखते हुये सुरक्षित और सद् भावनात्मक तरीकों से होली कैसे खेली जाए इस बात की जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कीचड़, मिट्टी और हानिकारक रंगों से बचना चाहिए। होली मिलन समारोह में करीब 200 बच्चों को पिचकारी, गुलाल, टोपी और नाश्ता दिया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
श्री रोहित कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। होली उमंग तथा आपसी प्रेम का त्योहार है। होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं।सारे भेदभाव भूलाकर होली का त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बी फार नेशन ट्रस्ट में दक्षिणी मंदिरी के स्ल़म के लगभग 200 बच्चों को शिक्षित औऱ उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है
होली मिलन समारोह को सफल बनाने में रोहित कुमार सिंह और उनकी टीम से रिद्धिमा श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, वंदना झा, रविनन्दन सर, अमित केशरी, विनय कुमार, अमित गौतम, प्रेम कुमार, आभा चौधरी, राहुल परमार,नवल गुप्ता, के.एस विजयन, अर्चना सिंह,आकांक्षा चित्रांश,श्वेता सिंह,प्रीति बिमल,सोनी कुमारी, नूतन सिंह,अशोक शर्मा का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें