नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर वहां का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री 18 फरवरी को सुबह सवा दस बजे कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू स्थित भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वह गंगासागर स्थित कपिल मुनि आश्रम जाएंगे। इसके बाद नामखाना के इंदिरा मैदान से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दोपहर दो पजे नारायणपुर में एक शरणार्थी परिवार के घर लंच करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का एक शरणार्थी परिवार के घर लंच करने का कार्यक्रम इसलिए भी खास है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद सीएए के तहत बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
लंच के बाद गृहमंत्री नामखाना के श्मशान काली मंदिर से रोड शो करेंगे। वहीं इस दिन अरबिंदो भवन भी जाएंगे। अगले दिन 19 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में पश्चिम बंगाल के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
ये भी पढ़ें