केंद्र की पाबंदी के बावजूद नहीं थम रहा तीन तलाक का मामला
शेखपुरा .
भारत में तीन तलाक सितम्बर 2018 से ही बंद है, पर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहती है आये दिन हम तीन तलाक की ख़बरें देखा करते हैं , ऐसा ही मामला बिहार के शेखपुरा में सामने आया हैं शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिके के शर्मा के समक्ष चोढ़दरगाह गांव से एक मुस्लिम महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के ऊपर दहेज़ और तीन तलाक के मामले में मदद की गुहार लगाई हैं। पीड़ित महिला ने अपना नाम रुखसाना बताया हैं। मोहम्मद यासीन की 27 वर्षीय पुत्री रुखसाना परवीन बताती हैं कि 2014 में उनका निकाह नवादा जिले के बुंदेलखंड थाने के अंसार मंजिल मुहल्ले के अंसार नगर निवासी मोहम्मद सिकंदर आलम के साथ करवाया गया। शादी के कुछ हीं दिनों के बाद हीं पति और ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए की मांग की और कहा कि अपने माँ – बाप से पैसे मांगों।
आर्थिक हालत ख़राब होने के कारण माता पिता डेढ़ लाख रूपये का इंतजाम करवा पाएं। मामला यहीं नहीं थमा तो बात बात पर पैसे की मांग करने लगे , पांच महीने पहले रुकसाना को उसने बच्चे के साथ ससुराल से मायके भेज दिया गया , पिछले सप्ताह रुकसाना के पति ने उसे कॉल किया और तीन बार तलाक बोल कर रिश्ते को ख़त्म करने को कहा। एसपी कार्तिके शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं और पीड़िता को आश्वासन दिया हैं कि उन्हें इंसाफ जरूर दिलवाएंगे।