Breaking News देश-विदेश

अगर दुनिया कोविड से जीत जाती है, यह भारत की वजह से होगा : टड्रो

कनाडा। कनाडा में भी भारत चा डंका बज रहा है। वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने कहा कि पूर दुनिया अगर कोरोना वायरस से जीतती है तो इसका श्रेय केवल भारत को मिलेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टड्रो ने मोदी को भारत से कोविड-19 टीके के लिए कनाडा की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में मदद करने की पूरी कोशिश करेगा, जैसा कि उसने पहले ही कई देशों के लिए किया है।
टड्रो ने सराहना करते हुए कहा कि अगर दुनिया कोविड-19 पर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल करती है तो यह भारत की जबरदस्त फार्मास्यूटिकल क्षमता के कारण होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस क्षमता को दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ साझा किया जा रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री ने टड्रो को उनकी सराहना, भावनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

Image result for canada prime minister with narendra modi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो।


दोनों नेताओं ने भारत और कनाडा द्वारा कई महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक मुद्दों पर साझा किए गए आम परिप्रेक्ष्य को भी दोहराया। वे जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभावों जैसी वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए।
दोनों नेता इस साल के अंत में विभिन्न महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे से मिलने और और आपसी हित के सभी मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं।