Breaking News बिहार राजनीति

26 तारीख को भारत बंद करेगा जाप: राजू दानवीर


जन अधिकार युवा परिषद का हुआ विस्तार

पटना। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (लो) 26 मार्च को बिहार बन्द करेगी। इस बन्द में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ शामिल होंगे। उक्त बातें जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कही।
कृषि कानूनों की जमकर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये कानून खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने वाला है। किसानों की आर्थिक कमर टूट जाएगी और वे गरीबी के दलदल में धंस जाएंगे।
राजू दानवीर में जन अधिकार युवा परिषद का पुनर्गठन भी किया है। इस 71 सदस्यीय कमिटी में वरीय उपाध्यक्ष रामजी राजा और चन्द्रकान्त सिंह को बनाया गया हैं। कमिटी में 9 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव और 26 सचिव बनाए गए हैं।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा की युवा परिषद युवाओं के सवाल पर पूरे बिहार में आंदोलन करेगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर युवाओं के रोजगार के सवाल पर हम आंदोलन करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में राजू दानवीर और राजेश रंजन पप्पू के अलावा पटना जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव उपस्थित थे।