Breaking News देश-विदेश

म्यांमार में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी

म्यांमार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए

म्यांमार। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शनिवार को कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंध बढ़ाने की घोषणा की।
म्यांमार में कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के प्रबंधन के तहत, कोरोनावायरस के खिलाफ उठाए गए कदम जारी रहेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अधिकांश देशों और क्षेत्रों में महामारी के मामले बढ़ रहे हैं, और नया कोरोनोवायरस वेरिएंट भी पाया गया गया। घोषणा में कहा गया है कि ब्रिटेन में पाया गया नया स्ट्रेन एशिया के कई देशों में फैल रहा है।

शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि म्यांमार में पिछले 24 घंटों में 349 नए मामले सामने आए और 10 मौतें दर्ज की गई।
म्यामांर में अब तक 3,125 मौतें हो चुकी हैं और 139,864 मामले सामने आ चुके हैं।