पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बी फॉर नेशन प्रांगण में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चन्द्रा ने आज पौधरोपण किया। साउथ मंदिरी स्थित बी फॉर नेशन (एनजीओ) ने 24 अगस्त (मंगलवार) को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रभात चंद्रा थे ।
जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) अध्यक्ष ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और वहां के बच्चों से मिलकर, उनके कुशल-क्षेम की जानकारी ली। बच्चों ने अपनी जानकारी को डॉ चन्द्रा से शेयर किया। उक्त अवसर पर डॉ प्रभात चन्द्रा ने परिसर में पौधारोपण किया और बच्चों एवं पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जब भी उनकी जरूरत होगी तो वह उनके साथ रहेंगे।पौध रोपन के बाद डा. चंद्रा को वहां संचालित कक्षा का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान अलग अलग बच्चों की प्रतिभा से संस्था प्रमुख रोहित सिंह ने डा. चंद्रा सहित अन्य अतिथियों का परिचय कराया।
इसे भी पढें- https://xposenow.com/bihar/four-lane-elevated-path-to-be-built-in-rajgir-13551-2021-08-21/।
मौके पर रोहित सिंह ने कहा कि यह संस्था वैसे जरूरतमंद बच्चों के लिए एक पाठशाला है, जिनका परिवार उनकी के असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके पोशाक सहित अध्ययन सामग्रियों की व्यवस्था भी संस्था ही करती है।
इसके पहले संस्था के द्वार पर डा. चंद्रा का स्वागत परंपरागत तरीके से तिलक लगा कर और आरती उतार कर की गई। परिसर में पौधरोपन के बाद डा. चंद्रा ने एक एक बच्चे को एक एक पेड़ की देख रेख की जिम्मेदारी एक एक बच्चे को दी। बच्चों ने भी सहर्ष घस जिम्मेदारी को स्वीकार किया।
उक्त अवसर पर बी फॉर नेशन के सचिव रोहित कुमार सिंह, संरक्षक अमित कुमार सिंह, जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव अनुराग समरूप, बी फॉर नेशन के पदाधिकारियों एवं बच्चों के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।