Breaking News करियर

कोरोनाकाल में तीन महीने की फीस माफ कर लर्निंग ट्री ने कायम की मिसाल

लर्निंग ट्री स्कूल में आयोजित की गई पैरेंट – टीचर मीटिंग

पटना। लर्निंग ट्री स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग की गई। इसमें अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की बहुत तारीफ की क्योंकि लर्निंग ट्री स्कूल ने कोरोना महामारी को देखते हुए गत वर्ष का वार्षिक शुल्क माफ किया था एवं शुरुआत के तीन महीने अभिभावकों से मासिक शुल्क भी नहीं लिया गया था।

जिस प्रकार संस्थान ने ऑनलाइन क्लास का प्रबंध किया वो काफी सराहनीय है । बिना किसी रुकावट के छात्रों ने पढ़ाई की और परीक्षा में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हुए और अपने माता पिता और शिक्षकों का मान बढ़ाया।

हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 छात्रों का चयन बड़े – बड़े विद्यालयों में पहले चरण में ही हो गया जिस से संस्थान अपने किए गए दावों पर खरा उतरा ।
संस्थान के लिए अभिभावकों से पूछने पर कहा कि अगर बच्चों को बड़े एवं ब्रांडेड विद्यालयों में नामांकन करवाना हो तो उसकी तैयारी लर्निंग ट्री स्कूल से करवाएं।