Atiq Ahmad Murder प्रयागराज, (xposenow.com desk) माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या रात साढ़े दस बजे के आसपास तब की गई जब हुई जब अतीक और अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने उन दोनों को गोली मार दी। पहली गोली माफिया अतीक अहमद की कनपटी के एकदम पास से मारी गई है। फिर दनादन कई कई गोलियां चलाई गई, जिससे अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर मीडियाकर्मी बन कर आए थे और बाइट लेने के बहाने वो उन दोनों के पास पहुंचे थे। खास बात ये है कि घटना के करीब 12 घंटे पहले ही अतीक अहमद के इंकाउंटर में मारे गए बेटे असद को दफनाया गया था।
Read also- दाऊदनगर के विकास को लेकर वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे उद्योग मंत्री
अपराधियों का दुसाहस इतना कि भारी पुलिस बल, मीडियकर्मी और ऑनकैमरा उन्होंने निर्भिक होकर दनादन गोलियां चलाई। विभिन्न समाचार चैनलों पर पुलिस कस्टडी में रहे अतीक और अशरफ की हत्या का लाइव दृश्य दिख रहा था। ऐसा इसलिए भी हुआ कि कि जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर गोली चलाई गई थी तब कई चैनलों की माइक पर अतीक और अशरफ पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहा था। दूसरी तरफ हमलावरों ने हत्या करने के बाद भागने की जगह अपने अपने हाथ उठा कर वहीं खड़े रहे। तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें – बिहार जाति आधारित गणना: मुख्यमंत्री ने की दूसरे चरण की शुरूआत, परिवार के सभी आंकड़े दर्ज कराये
मीडिया खबरों के अनुसार घटना के तुरंत यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ हाई लेवल मीटिंग शुरु हो गई। यूपी के गृह सचिव को प्रयागराज पहुंचने को कह दिया गया है। साथ ही उत्तरप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है।