पटना, संवाददाता। महिला और बाल सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित महिला इमदाद कमिटी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कुछ जरूरतमंद बच्चों को विशेष सहयोग कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। विद्या की देवी सरस्वती के पूजनोत्सव के मौके पर कुछ जरूरतमंद बच्चों के बीच महिला इमदाद कमेटी ने पाठ्य सामग्री मसलन कलर पैकेट, पेन्सिल एवं कापियां वितरित की।
इसे भी पढ़ें- कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल का शुभारंभ लोक सेवा का सराहनीय प्रयासः किशोर कुणाल
इन पाठ्य सामग्री को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को खाने की सामग्रियां भी दी गई। मौके पर महिला इमदाद कमिटी की ओर से पूनम चौधरी और ममता मेहरोत्रा ने उन बच्चों से कहा कि आप अपनी पढ़ाई जारी रखें, मन से पढ़ाई करें। अगर आपको कुछ और भी पडाई में जरूरत पड़ेगी तो हम फिर से आपकी मदद करने आएंगे। बच्चों ने भी वादा किया कि अब वो सभी मन लगा कर पढ़ाई करेंगे।
इस कार्यक्रम में महिला इमदाद कमिटी की ओर से पूनम चौधरी, ममता मेहरोत्रा, ममता अग्रवाल, आशा सिंह, सुमिता शाही आदि उपस्थित थीँ। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में इमदाद कमेटी ने कुछ महिलाओं को स्वाबलंबन बनाने के लिए उन्हें ठेला देकर सहयोग दिया था।