महिला और बाल सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित महिला इमदाद कमिटी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कुछ जरूरतमंद बच्चों को विशेष सहयोग कर अनुकरणीय उदाहर...
Breaking News बिहार

महिला इमदाद कमिटी ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे पाठ्य सामग्री

पटना, संवाददाता। महिला और बाल सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित महिला इमदाद कमिटी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कुछ जरूरतमंद बच्चों को विशेष सहयोग कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। विद्या की देवी सरस्वती के पूजनोत्सव के मौके पर कुछ जरूरतमंद बच्चों के बीच महिला इमदाद कमेटी ने पाठ्य सामग्री मसलन कलर पैकेट, पेन्सिल एवं कापियां वितरित की।

इसे भी पढ़ें- कबीर साई डेंटल हॉस्पिटल का शुभारंभ लोक सेवा का सराहनीय प्रयासः किशोर कुणाल

 इन पाठ्य सामग्री को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को खाने की सामग्रियां भी दी गई। मौके पर महिला इमदाद कमिटी की ओर से पूनम चौधरी और ममता मेहरोत्रा ने उन बच्चों से कहा कि आप अपनी पढ़ाई जारी रखें, मन से पढ़ाई करें। अगर आपको कुछ और भी पडाई में जरूरत पड़ेगी तो हम फिर से आपकी मदद करने आएंगे। बच्चों ने भी वादा किया कि अब वो सभी मन लगा कर पढ़ाई करेंगे। 

Get Corona update here

इस कार्यक्रम में महिला इमदाद कमिटी की ओर से पूनम चौधरी, ममता मेहरोत्रा, ममता अग्रवाल, आशा सिंह, सुमिता शाही आदि उपस्थित थीँ। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में इमदाद कमेटी ने कुछ महिलाओं को स्वाबलंबन बनाने के लिए उन्हें ठेला देकर सहयोग दिया था।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.