JDU के प्रदेश सचिव Manoj Lal Das Manu ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जातिगत जनगणना कराने के आग्रह का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुख्यमंत्री नितीश कुमार को प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तुरंत जातिगत जनगणना शुरू करने की घोषणा करने का आग्रह किया है.
Read Also: Agriculture exports को तेजी से प्रमोट करें : मुख्यमंत्री
Manoj Lal Das Manu ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हर प्रस्ताव को देर सबेर केंद्र सरकार स्वीकार करती ही है, पार्टी को पूरा विश्वाश है कि जातिगत जनगणना कराने के प्रस्ताव को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीकार कर नया इतिहास बनाएंगे. मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के इस प्रस्ताव को देश कि जनता ने स्वागत किया है. आज जातिगत जनगणना राष्ट्र कि जरूरत है. बड़े बड़े दम भरने बाले जातिवादी नेताओ को आइना दिखने कि जरुरत है, सरकार को योजना बनाने में कमजोर तब्को के समाज के लोगो के लिए जातिगत जनगणना लाभ दायक सावित होगी. भाजपा भी पूर्व में जातिगत जनगणना के पक्ष में रही है ,इसी लिए इसे स्वीकार कर जातिगत जनगणना करने कि घोषणा करनी चाहिए.