फतुहा। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने व मास्क और साबुन का वितरण करने की पहल हुई शुरू। प्रखंड में कोरोनावायरस के चलते लोगों को Mask लगाना अनिवार्य है। ऐसे में प्रखंड प्रमुख रेखा देवी के नेतृत्व में जीविका से जुड़े महिला मोर्चा सह प्रशिक्षण प्रभारी धर्मशीला शर्मा के द्वारा सुल्तानपुर गांव में साबुन, Mask और सेनेटाइजर बांटा गया। इस दौरान ग्रामीणों से अपील किया गया कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
Read Also: महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ेगा जाप: रानी चौबे
सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हाथों को बार-बार धोते रहें। जागरूकता से ही हम कोरोनावायरस को हरा सकते हैं। मौके पर प्रमुख पति पप्पू यादव, विजेन्द्र प्रभाकर, गुड़िया देवी, विश्वास राम, मिथिलेश्वर कुमार, शांति देवी, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें। इस कार्यकर्म का आयोजन भी कोरोना के गाइड लाइन को देखते हुए किया गया था। कार्यक्रम में सभी लोग मास्क पहनकर अपना काम कर रहें थे , साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा था।
आपको बता दें कोरोना वायरस भारत सहित 148 देशों में फैल चुका है। कोविड 19 सबसे लंबे समय तक पाए जाने वाले कोरोना वायरस के रूप में लाया जाने वाला रोग है। यह नया संक्रमण और बीमारी दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी।