Breaking News

MCC एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीट आज करेगा जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) का तरफ से एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए जारी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के नतीजे आज यानी 27 नवंबर को जारी किए जाएंगे। NEET यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रोसेस के तहत जिन कैंडिडेट्स को आज सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में कल, 28 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट करना होगा।

10 दिसंबर से शुरू होगी मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग

रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अपने अलॉटेड इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना होगा। इन कैंडिडेट्स को परिणामों के साथ ही अपना अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इन्हें अलॉटेड कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस में एडमिशन के लिए निर्धारित अवधि के बीच रिपोर्ट करना होगा। वहीं, जिन कैंडिडेट्स को दूसरे राउंड के तहत सीटों का आवंटन नहीं किया जाता है, उन्हें मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा, जो 10 दिसंबर 2020 से शुरू होगी।

नतीजे देखने के लिए निम्न प्रक्रिया करे

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर mcc.nic.in जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होगा।
  • इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर और रैंक चेक करें।
  • अब अलॉटमेंट लेकर डाउनलोड कर सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।