Narendra Modi
Breaking News राजनीति

Narendra Modi लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा जो योग्य हैं जल्द लगवाएं टीका

Narendra Modi ने आज दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली और योग्य लोगों से जल्द टीका लगवाने की अपील की, इसके बारें में Narendra Modi ने ट्वीट करके जानकारी दी , प्रधानमंत्री ने 1 मार्च को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा जो योग्य हैं अवश्य लें टीका


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. टीकाकरण हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही लगवाएं. इसके लिए http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें.’

नर्स पी निवेदा ने लगाई पीएम मोदी को वैक्सीन

पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी. उनके साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा मौजूद रहीं. इससे पहले सिस्टर पी निवेदा ने ही पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत में रोजाना औसतन 30,93,861 खुराकें दी जा रही हैं. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 8.70 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. सुबह सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13,32,130 सत्रों में टीके की 8,70,77,474 खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों कोविड-19 टीके की पहली खुराक, जबकि 53,94,913 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं. वहीं, अग्रिम मोर्चे के 97,36,629 कर्मियों को पहली खुराक और 43,12,826 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
75 फ़ीसदी से अधिक हो आरटीपीसीआर टेस्ट: अश्विनी चौबे

इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,53,75,953 लोगों को पहली खुराक और इसी आयुवर्ग के 10,00,787 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं. वहीं 45 साल से 60 साल के बीच के 2,18,60,709 लोगों को पहली खुराक और 4,31,933 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. पिछले 24 घंटे में 33 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई. देश में टीकाकरण अभियान के 81वें दिन (छह अप्रैल) को 33,37,601 लोगों को खुराकें दी गई.

https://twitter.com/narendramodi/status/1379974475278557187

1.15 लाख नए मामले आएं सामने
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को अब के सर्वाधिक 1,15,736 नए मामले सामने आए. नए मामलों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल की भागीदारी 80.70 प्रतिशत थी. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 55,469 मामले सामने आए. वहीं छत्तीसगढ़ में 9,921 और कर्नाटक में 6150 मामले आए. देशभर मे एक्टिव मरीजों की संख्या भी 8,43,473 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.