Breaking News बिजनेस

अब आकर्षक तस्वीर खिंचवाने और वीडियो बनवाने के लिए बाहर नहीं जाएं

फोटो यूनिक के आधुनिक डिजिटल स्टूडियो लैब का उद्घाटन


खगौल (पटना)। नगर क्षेत्र के मो.कस्मुद्दीन कॉम्प्लेक्स मार्केट में राजद नेता रामाशीष राय ने फोटो, वीडियो, आधुनिक डिजीटल मिक्सिंग लैब का उद्घाटन फीता काटकर किया। लैब के प्रबन्धक मो.जफर उर्फ गुड्डू ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर किया। इस मौके पर राजद नेता ने कहा कि यह आधुनिक स्टूडियो शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। वहीं मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ,नई दिल्ली ,बिहार ईकाई के महासचिव ,सुधीर मधुकर ने कहा कि आधुनिकता और डिजीटल वीडियो-फोटोग्राफी की दौर में यह फोटो यूनिक स्टूडियो ,का दूसरा ब्रांच निश्चित रूप से इस के शौक रखने वालों की जरूरतों को पूरा करेगा। लैब के प्रबंधक मो.जफर उर्फ गुड्डू ने बताया कि फोटो यूनिक वीडियो मिक्सिंग लैब में एल्बम डिज़ायनिंग एंड प्रिंटिंग, ट्रेडिशनल एंड सिनेमेटिक वीडियोग्राफी, कैंडिड एंड ट्रेडिशनल फोटोग्राफी, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइटम, काॅफी मग,पिल्लो,टी शर्ट पर फोटो प्रिंट होता है। यहां पर तैयार सीडी से कोई भी तस्वीर पूरे स्क्रीन पर देखी जा सकती है. इस मौके पर वन विभाग,पटना ,बिहार के रेंजर ,संजीव कुमार के आलावा स्टूडियो के प्रबन्धक मो.ज़फर,मो. खुर्शीद,मो.इकबाल,आनंद कुमार गांगुली, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,जितेन्द्र वत्स,राजनाथ राय,चंदू प्रिंस, रोहित टीपू,सन्नी जावेद अनवर,बिक्की गोलू, आदि सहित दर्जनों वीडियो ग्राफर, फोटो ग्राफर आदि शामिल थे |