नई दिल्ली। केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि लोकसभा की कार्यवाही शनिवार को खत्म हुई। सदन के अंदर कृषि कानून पर बहस भी होती रही। विपक्ष काला कानून कहता रहा। जब सत्तापक्ष ने कहा कि खामियां तो बता दो, लेकिन विपक्ष के विद्वान एक भी खामी नहीं बता पाए।
गिरिराज ने कृषि मंत्री तोमर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि “सदन में बहस के दौरान विपक्ष का कोई नेता कृषि कानूनों में कमी नहीं गिना पाया। इसलिए मैं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के धौर्य की तारीफ करता हूं। विपक्ष के भ्रम पर कृषि मंत्री तोमर का धैर्य भारी पड़ा।”