Breaking News बिहार

अब आरा सदर अस्पताल में भी मिलने लगी डायलिसिस की सुविधा


डीएम ने किया उद्घाटन, लगाई गई पांच डायलिसिस मशीन
आरा। सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक करोड़ की लागत से डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि सदर अस्पताल में अपोलो डायलिसिस प्राइवेट लिमिटिेड हैदराबाद की कंपनी द्वारा डायलिसिस की सुविधा दी गई है। ये लेटेस्ट तकनीक से संपन्न है।
शिक्षक को अपने ही पैसों के लिए लगाना पड़ रहा है चक्कर,जानें क्या है पूरा मामला
लगातार 24 घंटे यह सेवा उपलब्ध रहेगी। राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा मरीजों को उठाना चाहिए। डायलिसिस कराने आए मरीजों को चार घंटे तक रहना पड़ेगा।

सिविल सर्जन बोले: तीव्र गति से चल रहा था कार्य


सिविल सर्जन डा. एलपी झा ने बताया कि एक महीने से लगातार सेंटर में कार्य चल रहा था। आरा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजो के लिए अच्छा साबित होगा। डायलिसिस सुविधा हो जाने से मरीजों को इधर उधर भटकने और बाहर जाकर इलाज कराने की कोई जरुरत नहीं है। अस्पताल में सीटी स्कैन,डिजिटल एक्सरे पहले से ही था अब डायलिसिस की भी सुविधा मंगलवार को हो गई।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के विकासात्मक कार्य में सरकार सहयोग कर रही है। ओपीडी में दो वार्ड डायलिसिस के लिए बनाए गए हैं। एक में सामान्य मरीज व दूसरे में अन्य बिमारियों से संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। कुल पांच मशीन लगाई गई है। अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग डायलिसिस मशीन का लाभ उठाएं। डायलिसिस कराने पर मरीजों 1745 रुपए लगेंगे। जिसमें डायलेजर टयूबिंग,इपीओ,आयरन, इमरजेंसी दवाओं की व्यवस्था आदि का मूल्य शामिल है। जबकि बाहर डायलेसिसि कराने में 2500 से 5000 रुपए लग जाते हैं।


मौके पर एसपी हरकिशोर राय,एसडीओ वैभव श्रीवास्तव,सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रतीक,डीपीएम रवि रंजन,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा,यूनिसेफ के कुमुद रंजन मिश्रा,जन औषधी केन्द्र के नागेन्द्र चौधरी सहित कई कर्मी मौजूद थे।
मसाढ़ गांव के संजय ने कराया डायलिसिस
भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के मसाढ़ गांव के निवासी संजय कुमार सिन्हा ने अपना डायलिसिस कराया। डायलिसिस टेक्निशियन धर्मेन्द्र ने बताया कि ये डायलिसिस पहले पटना में कराने जाते थे आरा में खुल जाने के बाद इन्होने प्रसन्नता व्यक्त की है। इनका कहना है कि जब सदर अस्पताल में ही इतने कम पैसे में सुविधा उपलब्ध हो गई तो पटना क्या जाना है।