Breaking News अपराध

बिहार में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर, हथियार बरामद

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना के जंगली क्षेत्र में गुरुवार को नुक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जबकि एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों को भी गोली लगी है, जो भागने में सफल रहे।
लखीसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोबरदाहा जंगल में नक्सलियों का एक दल छिपा हुआ है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली पीछे हट गए और फरार हो गए।

नक्सलियों से भिड़ंत के बाद जवान।


उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस के जवान संयुक्त रुप से तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस तलाशी अभियान में एक नक्सली को इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों को गोली लगी है, क्योंकि कई जगह खून के धब्बों के निशान हैं।