पाटलीपुत्रा कॉलोनी स्थित Littera Public School प्रांगण में आज स्कूली बच्चों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियो...
Breaking News बिहार

Littera Public School में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पटना, संवाददाता।पाटलीपुत्रा कॉलोनी स्थित Littera Public School प्रांगण में आज स्कूली बच्चों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्लास प्रेप, नर्सरी और प्रथम के बच्चों ने भाग लिया।

लिट्रा पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर ऐकेडमी ममता मेहरोत्रा ने बतया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसे एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी का आयोजन समय- समय पर किया जाता रहता है।

 मौके पर मौजूद स्कूल की प्राचार्या सुब्रता झा गौतम ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद थे। फिर खुलने के बाद बच्चे स्कूल आने लगे हैं। ऑन-लाइन पढ़ाई  के बाद अचानक से स्कूल आना और ऑफ लाइन पढ़ाई खी शुरुआत करने में छोटे-छोटे और नन्हें-नन्हें बच्चों को दिक्कत होती है। उनको स्कूल और पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इससे पढाई से अलग उनकी प्रतिभा भी विकसित होती है।

Read also- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुग्राम पहुँच सीडब्ल्यूसी के एमडी के स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी

 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नन्हीं अंगूलियों से आरी तिरछी रेखाओं के सहारे कैनवास पर मनभावन आकृतियां बना कर अपनी प्रतिभा दिखाई।  कुछ बच्चे मसलन अदिति आर्या, हम्माद कमर,यशी आनंद आदि ने तो बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें बना कर अपनी शिक्षिकाओं को प्रभावित किया।  ….. चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और सफल बच्चों को स्कूल की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Get Corona update here

 .मौके पर स्कूल की डाइरेक्टर ऐकेडमी ममता मेहरोत्रा,प्राचार्या सुब्रता झा गौतम, शिक्षिका कंचन सिंह,सरीचा सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.