पुस्तक समोसा का हुआ विमोचन। गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने प्रख़्यात लेखक और स्तम्भकार अमित राजपूत...
Breaking News

पंकज उधास ने किया अमित राजपूत की पुस्तक समोसा का विमोचन

पुस्तक समोसा का हुआ विमोचन। गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने प्रख़्यात लेखक और स्तम्भकार अमित राजपूत की किताब-समोसा का अनावरण किया। यह अमित की पाँचवी और अब तक की पहली फिक्शनल पुस्तक है। इसका प्रकाशन इंक पब्लिकेशन-प्रयागराज द्वारा किया गया है। इससे पहले अमित राजपूत चार अन्य किताबें लिखकर जमकर सुर्खियाँ बटोर चुके हैं।

 अपनी पहली ही पुस्तक अंतर्वेद प्रवर से सुर्खियाँ बटोरने वाले लेखक और दुनिया के सबसे युवा स्तम्भकार के खिताब से विभूषित स्तम्भकार अमित राजपूत के पहले कहानी संग्रह- समोसा का विमोचन गुरुवार को बॉलीवुड के पार्श्व गायक व गजल सम्राट पंकज उधास और मशहूर फिल्म डिजाइनर सलीम आरिफ ने किया।

 इस मौके पर श्री उधास ने कहा कि अमित की लेखनी में अलग अंदाज और अनुभव है। सलीम आरिफ ने कहा कि अमित राजपूत मौजूदा पीढ़ी के अपना अलग दृष्टिकोण रखने वाले लेखक हैं। इनके कथानक अनुछुये रहते हैं।

 कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतिकरण नेशनल अवॉर्डी रंगकर्मी व अभिनेत्री काजल सूरी ने किया। पुस्तक पर कवर की गयी माडल आकांक्षा वर्मा टंडन और चित्रकार प्रो. अजय जेटली भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंक पब्लिकेशन के प्रकाशक दिनेश कुशवाहा ने किया।

मालूम हो कि अमित राजपूत की यह किताब- समोसा सात प्रेम कहानियों का संग्रह है, इसमें अमित ने प्रेम को पैदा करने वाली उन सात अलग-अलग दशाओं के कथानक बुने हैं, जिनके संयोग से प्रेम मुकम्मल होता है।

Read also-बोचहाँ चुनाव : मतगणना में लम्बे अन्तराल पर राजद ने उठाया सवाल

  कथाकार अमित राजपूत ने बताया कि उनकी इन सभी कहानियों के परिवेश एक-दूसरे से इस प्रकार भिन्न हैं, कि इसकी विविधता गाँव से लेकर कस्बा और शहरों से लेकर महानगरों तक के हर वर्ग वाले पाठकों को सरलता से अपनी ओर आकर्षित करेगी। ऐसे में दिलचस्प है कि इस एक किताब में प्रेम के सात अलग-अलग रंग पाठकों को मिल सकेंगे।

Get Corona update here

 आपको बता दें कि बीते महीने अमित राजपूत की इस पुस्तक के मुखपृष्ठ का अनावरण करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहा था कि अमित राजपूत का ये कहानी-संग्रह अपने शीर्षक से ही इस तरह आकृष्ट कर लेता है, कि अंदर कहानियों का स्वाद लेने को पाठक उत्कंठित होने लगे।     

  इससे पहले देश के प्रख्यात कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह अमित की इस पुस्तक पर अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी कर चुके हैं। श्री बिस्मिल्लाह ने अपनी टिप्पणी में कहा कि अमित राजपूत की इन कहानियों के पात्र बेजोड़ हैं। कथा-कौशल उम्दा है। अमित की इसी पुस्तक का विमोचन गुरुवार को गजल सम्राट पंकज उधास ने विमोचन किया। इस मौके पर हजारों लोग ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.