बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी को जाप की ओर से मिली आर्थिक मदद। भारतीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में गोल्ड मैडल जीतने वाले अरबाज...
Breaking News बिहार

बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी को पप्पू यादव ने की एक लाख अस्सी हजार की सहायता

बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी को जाप की ओर से मिली आर्थिक मदद। पटना, संवाददात। भारतीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में गोल्ड मैडल जीतने वाले अरबाज अंसारी को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक लाख अस्सी हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। पप्पू यादव ने कहा कि अरबाज अंसारी ने विदेश की भूमि पर बिहार के बेटे ने जो प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। पार्टी ने आज 80 हजार नगद दिया है, दो दिनों में कुल एक लाख अस्सी हजार दिया जाएगा। जिससे अरबाज ओलम्पिक में देश का नाम रौशन कर सकें। Read also-पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय के आधारभूत संरचना निर्माण में तेजी लाएं : CM

 पप्पू यादव ने कहा कि देश के खिलाड़ियों को भारत सरकार कोई भी आर्थिक सहायता नहीं प्रदान कर रही हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी के भविष्य के लिए आज हमने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। शहनवाज हुसैन ने अरबाज को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कहा कि अरबाज के सपने को पूरा करने के लिए पार्टी हरसम्भव सहायता प्रदान करेंगीं।

Get Corona update here

 मौके पर सहरसा निवासी अरवाज अंसारी ने कहा कि वह बेहद साधारण परिवेश से आते हैं। इस तरह के सम्मान की कल्पना भी नहीं की थी। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मुझे जब जब भी आर्थिक सहायता की जरूरत महसूस हुई है जस वक्त पप्पू जी ने हमें आर्थिक सहायता प्रदान की हैं।पूर्व में भी पप्पू यादव ने मुझे तीस हजार रुपये और एक स्कूटी दी है। उन्होंने कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे ताकि भारत का झंडा देश-विदेश में ऊंचा हो सकें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.