Breaking News बिहार राजनीति

पप्पू यादव ने किया मीठापुर प्रीमियर लीग 2021 का उद्घाटन

मीठापुर प्रीमियर लीग 2021 द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में किया गया। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुब्बरा उड़ा कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव न के कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती हैं। बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। सरकार को युवाओं के लिए खेल में रोजगार पैदा करना चाहिए।
पप्पू यादव ने मीठापुर प्रीमियर लीग के शुभारंभ के मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा पप्पू यादव ने कहा की बिहार के खिलाड़ी देश दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। मीठापुर प्रीमियर लीग में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को मैं शुभकामना देता हूँ। यह उम्मीद करता हूँ की सभी लोग आगे चलकर बिहार का नाम रौशन करे।
इस टूनामेंट के व्यवस्थापक प्रदीप कुमार सोनी ने कहा की इस लीग में 10 टीमें भाग ले रही हैं। हमारा प्रयास है की बिहार की युवा प्रतिभाओं को देश के सामने लाया जाए। मौके पर राजेश रंजन पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे।