बजट पर बोले जावडेकर, गलतफहमी न रखें, डीजल-पेट्रोल का दाम नहीं बढ़ेगा
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “डीजल और पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ेंगी। ये भी सभी के लिए खुशी की बात है। केवल टैक्स को फिर से गठित किया गया है। सरकार ने एक्साइज कम किया है, एग्रीकल्चर सेस नया शुरू किया है। इस प्रकार पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं है और ग्राहकों पर कोई बोझ नहीं है , कोई गलतफमी न रखें। कोई भी कीमतों पर बदलाव नहीं हुआ है।”
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अब इंफ्रास्ट्रक्च र के लिए पांच लाख 71 हजार करोड़ का निवेश होगा। सड़क, बिजली, पानी, पोर्ट, बंदरगाह, रेल,रोड, हवाई पट्टियों, गैस पाइपलाइन, सबके लिए निवेश होगा। ये बहुत बड़ी सफलता है। किसान को न्याय, सामान्य जनता को न्याय और कानून सहित सभी व्यवस्थाओं में सुधार इस बजट का लक्ष्य है।