Breaking News राजनीति

डाकबंगला चौराहे पर RJD कार्यकर्ताओं की गुंडई, रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डाकबंगला पर राजद कार्यकर्ताओं की गुंडई, पुलिस ने भी धुना

तेजस्वी-तेज के सामने बरसाए ईंट-पत्थर, कई का सिर फटा, गाड़ियों में तोड़फोड़; पुलिस ने दौड़ा कर पीटा, लालू के बेटों ने भी दी गिरफ्तारी

पटना। मंगलवार को विधानसभा मार्च के दौरान पटना की सड़कों पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी दिखी। राजद नेता तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में राजद ने बेरोजगारी, महंगाई, राज्य में बदतर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला। मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई। इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस के जवान का सिर फोड़ दिया। राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस की तरफ से शुरू हुई पत्थरबाजी में पत्रकार का भी सिर फूटा। पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख लाठीचार्ज शुरू कर दिया। दुकानों और मार्केट में छिपे कार्यकर्ताओं को खोज-खोज कर पीटा। राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में जमकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। राजद के कार्यकर्ता झोला में भर कर पत्थर और ईंट के टुकड़े लेकर आए थे।

हड़ताली मोड़ से डाकबंगला चौराहे तक इस तरह लग गया जाम।

हंगामे के कारण डाकबंगला चौराहे पर करीब 2 घंटे बाद ट्रैफिक चालू हो पाया। राजद के विधानसभा मार्च से पूरे शहर में जाम लग गया। इसमें कई एम्बुलेंस भी फंसे रहे। हड़ताली मोड़ से डाकबंगला चौराहे तक इस तरह लग गया जाम।

तेजस्वी-तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी

लाठीचार्ज के बाद भी राजद कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं को बस से भर कर कोतवाली थाना ले जाया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।

कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी-तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी।

कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी-तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी, प्रदर्शन के दौरान तेजप्रताप का रहा उग्र रूप।

पुलिस को अंजाम भुगतने की धमकी

इससे पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की। प्रदर्शन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धमकी भी दी। कार्यकर्ता बोल रहे थे कि जाने दीजिए नहीं तो आप चक्कर में पड़ जाएंगे।

पिकवैन पर बैठकर विधानसभा मार्च करते तेजप्रताप और तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मार्च के जरिए हमने सरकार को आईना दिखाया है। चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में सरकार ने कई वादे किए थे। 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है।

कार्यकर्ताओं की उग्र भीड़ को रोकने के लिए पानी की बौछार करती पुलिस।

कार्यकर्ताओं की उग्र भीड़ को रोकने के लिए पानी की बौछार करती पुलिस।

राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के जवान का सिर फोड़ा।

राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के जवान का सिर फोड़ा।

पुलिस की लाठी से घायल राजद कार्यकर्ता।

पुलिस की लाठी से घायल राजद कार्यकर्ता।

सरकार पुलिस से जुड़ा काला कानून सामने लाने जा रही है। हमलोग सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इसका बहिष्कार करेंगे। यह कानून फाड़ने लायक है। इससे मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और बिना वारंट के पुलिस धर-पकड़ कर सकेगी। इसलिए इसका हम विरोध कर रहे हैं।