राजीव रंजन प्रसाद ने कहा- नतीजा चौंकाने वाला हो सकता है। लखनऊ, संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने आज लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्या
Breaking News राजनीति

राजीव रंजन प्रसाद ने जदयू प्रत्याशी आशीष सक्सेना के पक्ष में किया प्रचार

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा- नतीजा चौंकाने वाला हो सकता है। लखनऊ, संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने आज लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्याशी आशीष सक्सेना के लिए चुनाव प्रचार एवं सभाएं की। राजीव रंजन प्रसाद जदयू प्रत्याशी आशीष सक्सेना और जनता दल यूनाइटेड को मिल रहे जन समर्थन के लिए क्षेत्र की जनता की प्रसंशा करते हुए कहा कि आशीष सक्सेना इस बार कैंट विधानसभा के चुनाव नतीजों में उलटफेर कर सकते हैं।

Read also- election 2022 : राजीव रंजन लखनऊ पहुंचे, जदयू उम्मीदवार को जीताने का किया आह्वान

 श्री प्रसाद ने बताया कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख कायस्थ मतदाता हैं जो कोई भी उलटफेर कर सकते हैं। उन्होंने जदयू के सर्वमान्य नेता एवं  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की नीतियों एवं सिद्धांतों में और न्याय के साथ समावेशी विकास पर यकीन रखने वाले मतदाताओं से भी अपील की कि वह जदयू प्रत्याशी को विजयी बनाकर एक इतिहास रच दें। श्री प्रसाद ने भरोसा जताया कि इस बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में जदयू की जीत होगी।

Get Corona update here

 कार्यक्रम में विकास आनंद महानगर अध्यक्ष, विशाल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, इंद्र प्रकाश बौद्ध, महासचिव किसान प्रकोष्ठ, मनीष नंदन, प्रदेश मीडिया प्रभारी समेत जदयू के अन्य नेता भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजीव रंजन रविवार तक लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.