रविकेश वत्स की पहली ही गीत " पगला " को यूट्यूब पर मिला एक मिलियन से ज्यादा व्यूज। यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए बतौर गायक अपने पहले ही गी...
Breaking News बॉलीवुड

रविकेश वत्स की ” पगला ” गीत को मिल रहा दर्शकों का प्यार

बतौर गायक रविकेश वत्स की पहली ही गीत ” पगला ” को यूट्यूब पर मिला एक मिलियन से ज्यादा व्यूज। भागलपुर,संवाददाता। यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए बतौर गायक अपने पहले ही गीत ” पगला ” से टेलीविजन की दुनिया के मशहूर लेखक रविकेश वत्स रिकॉर्ड – तोड़ उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। रिलीज के कुछ ही दिनों के भीतर न सिर्फ एक मिलियन से अधिक दर्शकों ने इस गीत को बार-बार देखा और सुना। ये बात बिहार के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है क्योंकि रविकेश का संबंध इसी मिट्टी से है। भागलपुर में जन्मे रविकेश वत्स बचपन से ही गाने का शौक और लेखन का शौक रखते थे।

 अपने इसी शौक को अपना पेशा बनाने के लिए रविकेश सितारों की नगरी मुंबई चले गए। बता दें कि टेलीविजन को ऐतिहासिक मोड़ देने में, रियलिटी शो को देश के घर-घर तक ले जाने में भी रविकेश की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कभी क्रिएटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी उठा कर तो कभी क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्ट हेड का दायित्व संभालते हुए अनगिनत रियलिटी शो जैसे डांस इंडिया डांस, डीआईडी लिटिल मास्टर्स, सा रे गा मा पा, डांस प्लस, सुपर डांसर, नच बलिए, राइजिंग स्टार, इंडियाज बेस्ट डांसर, दस का दम, ज़ी सिनेस्टार की खोज, और भारत के युवा बिजनेसमैन को दिशा देता हुआ क्रांतिकारी शो ” शार्क टैंक ” के साथ हाल ही में कलर्स चैनल पर लॉन्च हुआ टैलेंट हंट शो ” हुनरबाज ” को भी बुलंदियों तक पदुंचाने में इनकी अहम भूमिका रही है।

Read also- स्थापना दिवस पर जीकेसी वैशाली ने जरूरतमंदों के बीच बांटे जरूरी सामान

 रविकेश ने इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि मैं दर्शको का बहुत आभारी हूं कि उनका पहले गीत से मुझे इतना प्यार मिला रहा है। मेरी कोशिश यही है कि मैं लगातार अलग तरह के गीत अपने दर्शकों तक लाता रहूं। मेरा अगला गीत बन कर तैयार है, और पोस्ट प्रोडक्शन की प्रक्रिया में है।  कुछ दिनों के भीतर ही पूरे देश के सामने मैं ये गीत प्रस्तुत करूँगा।

 रविकेश ने अपने यूट्यूब चैनल आरवीएफ स्टोरीज के ज़रीये भी समाज को पौराणिक कहानियों से एक बार फिर से जोड़ने का अदभुत और सफल प्रयास किया है।

Get Corona update here 

 ” पगला ” गीत और रविकेश इसलिए भी बिहार के गौरव का प्रतीक हैं, क्योंकि इस गीत ने देश की सीमा पार कर के कतर देश तक अपनी मिट्टी की खुशबू को फैलाया है। वहाँ के सुप्रसिद्ध रेडियो चैनल रेडियो ओलिव ने रविकेश का इंटरव्यू लिया और पूरी दुनिया में उनकी आवाज को पहुँचाया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.