Breaking News अपराध

सुपौल में एटीएम में गार्ड की हत्या कर लूट लिए 45 लाख

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में राशि डालने वाली निजी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारी जदिया बाजार स्थित एक एटीमएम में पहुंचे थे।

सुपौल। सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो बदमाशों ने मिलकर दिनदहाड़े एटीएम में राशि डालने के दौरान 45 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर एक गार्ड की गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में राशि डालने वाली निजी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारी जदिया बाजार स्थित एक एटीमएम में पहुंचे थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़।


रुपयों से भरा ब्रीफकेस लेकर एक कर्मचारी और गार्ड जैसे ही एटीएम के पास पहुंचे वहां खड़े एक युवक ने गार्ड की सिर में गोली मार दी, जैसे ही वह जमीन पर गिरा रुपयों वाला ब्रीफकेस ले लिया। ब्रीफकेस में 45 लाख रुपये थे। गोली लगने से निजी कंपनी के गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अस्पताल में मौजूद पीड़ित परिजन।


घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में गोली चलते हुए फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पिपरा निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है। कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।