पटना, संवाददाता। उपल्बध वेड के आधार पर पटना का सबसे बड़ा अस्पताल रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल अब भारत सरकार के आयुष्मान योजना से जुड़ चुका है। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रमुख डा. सत्यजीत सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी।
डा. सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत के लिए अस्पताल ने एक एमओयू पर करार कर लिया है। इसके तहत कार्डधारियों को अब प्रति परिवार 5 लाख तक का इलाज अस्पताल में फ्री किया जाएगा। इस योजना के तहत अभी न्यूरो, नेफ्रो और जेनरल सर्जरी के पेसेंट को लाभ मिल पाएगा। यह सुविधा अब जल्द ही यहां शुरु कर दी को जाएगी।
Read also-बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 : शामिल हुईं 170 से ज्यादा कम्पनियां
प्रेस को संबोधित करते उन्होंने आम लोगों से अपील भी कि हर व्यक्ति को किसी किसी तरह का हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें इलाज से जुड़े आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौर तलब है कि रूबन मेमोरियल अस्पताल अस्पताल बिहार के स्रवश्रेष्ठ मल्टी सुपर स्पेशियलिटीअस्पतालों में से एक है। यहां एक ही छत के नीचे व्यापक चिकित्सा सुविधा और संसाधन उपलब्ध है।
इस प्रेस कॉफ्रंस के अवसर पर अस्पताल के चेयरपर्सन डा.बिभा सिंह,डा. संतोष,डा. राम सागर सहित अन्य चिकित्सक एवं पारा चिकित्सक उपलब्ध थे। इस प्रेस काफ्रेंस को ड़ा. बिभा सिंह ने भी संबोधित किया।