मोकामा घाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का विधिवत उद्घाट...
Breaking News बिहार

प्रकृति बिहार का दृश्य और प्रदर्शनी देखकर पुलिस महानिरीक्षक हुए भाव विभोर

पटना,अनमोल कुमार। मोकामा घाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का विधिवत उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार भा.प़.से. द्वारा उद्घाटन शिलापट का आवरण हटाकर और विधिवत पूजन के बाद नारियल फोड़कर किया गया l

वायु दीर्घा, जल दीर्घा, पर्यावरण दीर्घा, प्राकृतिक श्रद्धा, अक्षय ऊर्जा, पारंपरिक ऊर्जा, जल प्रदूषण के कारण और निदान, वायु प्रदूषण के कारण और निदान, स्वच्छता शपथ, जल शपथ के साथ मनोहारी प्रदर्शनी को देखकर वो अभिभूत हो गए।

 भाव विभोर पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने इस अद्भुत प्रदर्शनी को देखकर काफी सराहा और कहा कि यह प्रदर्शनी आने वाली पीढ़ी छात्र युवा एवं बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी और ज्ञानवर्धक सिद्ध होगाl वो वहां बायोगैस प्लांट, मधुमक्खी पालन, परंपरागत निर्मित कुआं, देखकर बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने प्राचीन काल में उपयोग आने वाले बैलगाड़ी, हल, उखल, गेहूं पीसने वाली चक्की,मक्खन निकालने मथानी एवं अन्य पारंपरिक वस्तुओं पर खुलकर चर्चा की

Read also- lपटना में हुआ वसंत काव्योत्सव का आयोजन

 कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय ने की। उन्होंने समूह केंद्र द्वारा स्थापित शौर्य वन तथा वृक्षारोपण किए हुए गंगा तट के स्थलों का भी भ्रमण करायाl  उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने भूरी-भूरी प्रशंसा कीl

Get Corona update here

इस अवसर पर मुख्य कमांडेंट प्रवीण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थेl इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गयाl

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.