पटना,अनमोल कुमार। मोकामा घाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का विधिवत उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार भा.प़.से. द्वारा उद्घाटन शिलापट का आवरण हटाकर और विधिवत पूजन के बाद नारियल फोड़कर किया गया l
वायु दीर्घा, जल दीर्घा, पर्यावरण दीर्घा, प्राकृतिक श्रद्धा, अक्षय ऊर्जा, पारंपरिक ऊर्जा, जल प्रदूषण के कारण और निदान, वायु प्रदूषण के कारण और निदान, स्वच्छता शपथ, जल शपथ के साथ मनोहारी प्रदर्शनी को देखकर वो अभिभूत हो गए।
भाव विभोर पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने इस अद्भुत प्रदर्शनी को देखकर काफी सराहा और कहा कि यह प्रदर्शनी आने वाली पीढ़ी छात्र युवा एवं बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी और ज्ञानवर्धक सिद्ध होगाl वो वहां बायोगैस प्लांट, मधुमक्खी पालन, परंपरागत निर्मित कुआं, देखकर बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने प्राचीन काल में उपयोग आने वाले बैलगाड़ी, हल, उखल, गेहूं पीसने वाली चक्की,मक्खन निकालने मथानी एवं अन्य पारंपरिक वस्तुओं पर खुलकर चर्चा की
Read also- lपटना में हुआ वसंत काव्योत्सव का आयोजन
कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय ने की। उन्होंने समूह केंद्र द्वारा स्थापित शौर्य वन तथा वृक्षारोपण किए हुए गंगा तट के स्थलों का भी भ्रमण करायाl उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने भूरी-भूरी प्रशंसा कीl
इस अवसर पर मुख्य कमांडेंट प्रवीण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थेl इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गयाl