Breaking News बिजनेस

आईटी, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से थमी शेयर की तेजी , 52104 पर रहा सेंसेक्स

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली रही, हालांकि मुनाफा वसूली के दबाव में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान कुछ सेक्टरों में बिकवाली रही, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक ऐतिहासिक ऊंचाई से फिसलकर तकरीबन सपाट बंद हुए।
सेंसेक्स बीते सत्र से 49.96 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,104.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 1.25 अंकों यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,313.45 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 245.90 अंकों की तेजी के साथ 52,400.03 पर खुला और 52,516.76 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,863.61 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,371.45 पर खुला और 15,431.75 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,242.20 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 38.38 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 20,228.07 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 84.80 अंकों यानी 0.43 की तेजी के साथ 19,778.67 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (6.24 फीसदी), ओएनजीसी (5.44 फीसदी), एनटीपीसी (2.94 फीसदी), कोटक बैंक (1.78 फीसदी) और रिलायंस (1.33 फीसदी) शामिल रहे।


सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.30 फीसदी), इन्फोसिस (1.50 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.50 फीसदी) और एसबीआईएन (1.17 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (3.41 फीसदी), युटिलिटीज (3.29 फीसदी), धातु (3.08 फीसदी), ऊर्जा (1.65 फीसदी) और तेल व गैस (1.55 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,447 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,445 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,796 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 206 शेयर सपाट बंद हुए