Breaking News

‘तिलंगी’ फिल्म्स की ‘सजना’ का शूटिंग जोर शोर से

पटना। गत 5 फरवरी से सीतामढ़ी के गम्हरिया गांव में तिलंगी एप्प के बैनर तले बन रही भोजपुरी और मैथिली फीचर फिल्म सजना की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।फ़िल्म की शूटिंग अभी अंतिम चरण में है।
तिलंगी चैनल, बिहार की पहली और अपनी डिजिटल प्लेटफार्म है जो जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी। इस प्लेटफार्म पर दुनिया की सभी भाषाओं के साथ बिहार की अपनी भाषा भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका और अंगिका में भी पर कंटेंट रहेंगे।
चैनल के CEO और क्रिएटिव हेड राजेश मीरा शर्मा ने बताया कि इस चैनल के माध्यम से उभरते कलाकरों और तकनीशियन को भरपूर मौका दिया जाएगा। तिलंगी चैनल के मैनेजिंग डाइरेक्टर प्रवीण सप्पू ने बताया कि इस चैनल को बनाने के पीछे मेरा उधेश्य है कि इस डिजिटल क्रांति के दौर में बिहार की उपश्थिति दर्ज हो और बिहार की सांस्कृतिक विरासत को गति मिले।
तिलंगी के बैनर तले बन रही पहली फ़िल्म सजना का फिल्मांकन नेपाल से सटे सीतामढ़ी के गम्हरिया गांव में किया जा रहा है। इस फ़िल्म के लोकेशन हेड और मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे राजन कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी जिला को बिहार के एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का ये पहला कदम है। इस फ़िल्म में हमलोगों ने स्थानीय कलाकारों को भी काफी संख्या में शामिल किया है। ग्रामीणों का सहयोग देखकर हमलोग अभिभूत हैं।
इस फ़िल्म के राइटर/डिरेक्टर- राजेश मीरा शर्मा, गीतकार- सत्येंद्र स्वामी, संगीतकार-गणेश पाठक कैमरा-श्रवण। इस फ़िल्म में काम करने वाले कलाकार हैं – प्रवीण सप्पू, नीलू नीलम, जयप्रकाश, सत्येंद्र स्वामी, राजन कुमार सिंह, सरिता कुमारी, वीना गुप्ता, बबली कुमारी, पायल कुमारी, मो.सदरूद्दीन, सुनील मैक, अभिषेक, सत्यनारायण सिंह, उमाशंकर सिंह, आदि।