पटना। काफी समय से पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किये जाने की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों के हित में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा एक्रिडियेटेड सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नन एक्रिडियेटेड पत्रकारों (प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं बेव मीडिया आदि) को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
https://xposenow.com/breaking/journalists-got-vaccine-as-frontline-workers-9772-2021-05-02/
ऐसे सभी चिह्नित पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार,बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर,प्रमोद दत्त,मुकेश महान,रामनरेश ठाकुर,सूरज कुमार पाण्डेय, प्रदीप उपाध्याय,महेश प्रसाद, प्रभाश्चान्द्र शर्मा आदि ने कहा है कि ऐसे तो 18 वर्ष से नीचे का कोई पत्रकार है ही नहीं। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण कराने का सरकार द्वारा पहले ही निर्णय लिया जा चूका है, फिर भी देर से ही सही ,मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का जो निर्णय लिया है,इस के लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हुए स्वागत करते हैं।
ये भी पढ़ें