जहरीली शराब को लेकर रानी चौबे ने राज्य सरकार पर बोला हमला
पटना, संवाददाता। नालंदा और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर जन अधिकार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर ढीले पड़ चुके हैं। राज्य की कानून व्यवस्था दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है और मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से बिहार में अवैध शराब का धंधा तेजी से बढ़ रहा हैं।
मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए रानी चौबे ने कहा कि मेरी सहानुभूति सभी मृतकों के परिवार के साथ है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करती हूँ कि इस घटना की जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो। जहरीली शराब बनाने वालों पर हो 302 का मुकदमा हो। पीड़ित परिवार के लोगों को 10 लाख के साथ उनके लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए।
रानी चौबे कहा कि सूबे में रोज हजारों लीटर अवैध शराब पकड़े जा रहे हैं। शराबबंदी से सरकारी कोष को तो नुकसान पहुँच ही रहा है साथ ही आम जनता को जहरीली शराब से जान गवांनी पड़ रही है। शराबबंदी को अब पांच साल होने वाले हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किसी बड़े तस्कर को सजा नहीं दी गई है।