पौधरोपन और पौध संरक्षण करते करते पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गईं नम्रता आनंद। डा. नम्रता आनंद-मीडिल स्कूल की एक शिक्षिका, साधारण सा परिचय लेक...
Breaking News इंटरव्यू

Success story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद

पौधरोपन और पौध संरक्षण करते करते पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गईं नम्रता आनंद। डा. नम्रता आनंद-मीडिल स्कूल की एक शिक्षिका, साधारण सा परिचय लेकिन काम बड़े-बड़े।शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय और समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करना इनके प्रोफेशनल डेडिकेशन को स्थापित करता है तो ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेस जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था की बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालना इनकी सामाजिक गतिविधियों और उपलब्धियों को रेखांकित करता है । इसके अतिरिक्त दीदीजी फाउंडेशन और गरीब बच्चों के लिए संस्कारशाला सहित पटना से सटे कुरथौल में एक पुस्तकालय के संस्थापक के रूप में एक लंबी लकीर खिंचने का प्रयास कर रहीं हैं ।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण से इनका प्रेम दीवानगी की हद तक है। पौधरोपन के लिए कभी इनके हाथों में पेड़ों की गठरी और पौधों का बंडल दिख जाता है तो कभी मोटरसाइकिल पर पेड़ों को लेकर भागती हुई ये खुद दिख जाती हैं। बाकी तो गाड़ियों से बोझे के बोझे पेड़ लगाना इनका शगल बन चुका है। बिहार सरकार की योजना जल जीवन हरियाली का सपोर्ट करते इन्हें कभी भी और कहीं भी देखा जा सकता है। ग्लोवल कायस्थ काफ्रेंस (जीकेसी) की  ‘गो ग्रीन’ प्रोजेकट की अगुवाई ये पूरे प्रदेश भर में कर रही हैं, तो नीम, पिपल, तुलसी अभियान में भी इनकी जबर्दस्त भागीदारी दिखती है।

इसे भी पढ़ें- बक्सवाहा के जंगल को बचाने छतरपुर पहुंची पर्यावरण योद्धा डा.नम्रता आनंद

पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार डा़. नम्रता आनंद के पर्यावरण प्रेम को देखते हुए इनके जानने वाले कोई पर्यवरण लेडी तो कोई  इन्हें पर्यावरण लेडी आफ बिहार कोई ट्री वीमेन कहकर बुलाता है। इसके कारण भी हैं जब कोरोना की दूसरी लहर में जब प्रदेश के अधिकतर लोग अपने घरों में दुबके पड़े थे तब नम्रता आनंद अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए पटना और आस पास के इलाकों में पेड़ पौधे लगा रही थीं । इनका तर्क था कि कोरोना के दूसरे लहर में आक्सीजन के लिए जो मारामारी  हुई वैसी मारामारी इस धरती पर कभी न हो, और कृत्रिम आक्सीजन प्लांट लगाने की जगह प्राकृतिक आक्सीजन प्लांट पेड़ और पौधे ही क्यों न लगाए जाएं। और इसी तर्क के बूते इन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में ही  विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर लगभग दो हजार पेड़ पौधे लगाए।। वैसे आम दिनों में भी इन्हें पेड़ पौधे लगाते सहज ही देखा जाता रहा है। सोशल मीडिया और न्यूज साइट पर इनसे जुड़ी ऐसी खबरें लगातार गवाही देती दिख जाती हैं।  शायद ये ही कारण है कि लोग अब इन्हें पर्यावरण लेडी आफ बिहार की उपाधी देने लगे हैं।

  नम्रता आनंद -जैसा नाम वैसा ही स्वभाव और व्यवहार। नम्रता मतलब नम्र और विनम्र स्वभाव और आनंद मतलब दूसरों को हर पल आनंद या खुशी देने वाला व्यवहार। यह कोई अतिश्योक्ति नहीं है,,ये वो उपलब्धि है, जो धीरे-धीरे उनकी कार्यशैली और उनके त्याग ने उन्हें दी है। एमफील और पीएचडी कर चुकी डा.नम्रता कहती हैं -माया मोह सब यहीं रह जाता है और आपके बाद भी आपके कर्म और व्यवहार याद किये जाते हैं।वही पुण्यफल आपके साथ जाता भी है फिर इतनी मारा मारी क्यों। शायद उनकी इसी फिलॉस्फी ने बच्चे, महिलाओं और असहाय वृद्धों के लिए कुछ विशेष करने की प्रेरना दी। असहाय वृद्धों के लिए नम्रता आनंद एक वृद्धाश्रम शुरु कर रही हैं। पटना में ये आश्रम निर्माणाधिन है और राशि के आभाव में फिलहाल इसका निर्माण रूका हुआ है। लेकिन नम्रता निराश नहीं हैं। कहती हैं कि लगन से किया गया काम पूरा होता ही है। मुझे विश्वास है कि देर-सवेर यह वृद्धाश्रम समाज के काम आएगा ही। फिलवक्त तो मैं दूसरे अनाथआश्रम और वृद्धाश्रम जाती रहती हूं और जो मुझसे बन पड़ता है वो करती रहती हूं।

पर्यवरण लेडी आफ बिहार

बच्चे और महिलाओं से भी इन्हें अगाध प्रेम है। यही कारण है कि पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार नम्रता आनंद ने पुस्तकालय और संस्कारशाला की इन्होंने स्थापना की है। आज के युग में जब पुस्तकालय अपनी उपयोगिता खो रही है तब भी पुस्तकालय की जरूरत की वकालत करती हुई  नम्रता आनंद कहती हैं कि एक खास और समृद्ध वर्ग के लिए पुस्तकालय की जरूरत नहीं रही, लेकिन आज भी एक बड़ा वर्ग है जिनके बच्चों के लिए न तो पुस्तक खरीदने के पैसे उपलब्ध हैं और न ही उनके हाथ में एंड्रोयाड फोन है कि वो अपनी जरूरत की सामग्री नेट पर ढूंढ सकें। ऐसे बच्चों के लिए सार्वजनिक पुसकालय ही एक मात्र साधन होता है जहां उनकी शैक्षणिक जरूरतें पूरी होती है।

बिना रुके पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार नम्रता कहती हैं संस्कारशाला का कंसेप्ट भी कुछ इसी प्रकार का है। बड़े-बड़े निजी स्कूलों और सरकारी सकूलों के बीच के फर्क को कम करने के मकसद से ही संस्कारशाला की स्थापना की गई है। इस संस्कारशाला में गरीब और असहाय बच्चों के साथ साथ सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार भी उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है। हालांकि ये कोशिश अभी अपने प्रारंभिक चरण में है। लेकिन जल्द ही इसके परिणाम समाज में दिखने लगेंगे।

 नम्रता आनंद एक जज रहे हैं। उनकी अपनी शिक्षा दीक्षा बेहतर तरीके से हुई। समाज में परिवार की प्रतिष्ठा मिलती रही लेकिन अपने कालेज जीवन से ही वह पास स्थित स्लम के बच्चों के दीदी जी बन गई थी। अपन छात्र जीवन से ही नम्रता स्लम के बच्चों को शिक्षित करने की मुहीम में जुट गई थी। अपने पाकेटमनी से वह उन स्लम के बच्चों के लिए कॉपी,किताब,पेंसिल और चॉकलेट्स लेकर जाती थी और पढ़ाती थी। बदले में बच्चे उन्हें दीदीजी कह कर प्यार देते थे। और धीरे धीरे नम्रता अपने कॉलेज लाइफ में नम्रता आनंद से दीदीजी बन गई।

पर्यावरण लेडी आफ बिहार

 दीदीजी के रूप में नम्रता आनंद को आसपास ऐसी प्रसिद्धि मिली कि जब इन्हें अपने समाजसेवा को संगठित और सिस्टेमेटिक रूप से करने के लिए एक रजिस्टर्ड संगठन की जरूरत पड़ी तो इन्होंने अपने संगठन का नाम ही दीदीजी फाउंडेशन रख लिया। लेकिन खास बात यह है कि दीदीजी फाउंडेशन को 15 साल बाद भी अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिली है। इस बावत नम्रता कहती हैं फाउंडेशन को जब सरकारी सहायता मिलेगी तब मिलेगी।उसके इंतजार में अपना काम नहीं रोका जा सकता है। मुझसे और मेरे सहयोगियों से जो बन पड़ता है, हम सब लगातार करते रहते हैं। और आगे भी करते रहेंगे। कोरोना के दोनों ही लहर में दीदीजी फाउंडेशन के बैनर तले नम्रता आनंद ने हजारों लोगों को मास्क और सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया। यह वितरण कार्य तब उन्होंने किया जब कोरोना के डर से लोग अपने घरों में दुबके पड़े थे।यहां तक कि डाक्टरों का क्लिनिक तक बंद पड़ा था। इन सामग्रियों के वितरण के बहाने नम्रता सड़कों , गलियों और गांवों तक जाती थी और कोरोना गइडलाइन को लेकर जागरूकता भी फैलाती थी। नम्रता ने पहले तो मास्क खरीद कर वितरित किया फिर बाद में जब ये महंगा लगने लगा तो इन्होंने कुछ जरूरतमंद महिलाओं को अपने फाउंडेशन की ओर से सिलाई मशीन उपलब्ध करा कर और मास्क निर्माण की ट्रेनिंग देकर मास्क निर्माण का रोजगार भी उपलब्ध कराया। अच्छी बात ये है कि इनमें से कुछ महिलाए आज भी मास्क निर्माण कर अपना रोजगार कर रही हैं।   

इतना सब के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेस (जीकेसी)की बिहार प्रदेश का अधयक्ष पद भी वो संभाल रही हैं। इस बावत वो कहती हैं इस संस्था से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने मुझे इस पद से सुशोभित किया। संस्था की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन से मुलाकात के बाद तो मुझे लगा कि सही जगह मैं आ गई हूं। और आज मुझे गर्व है कि जीकेसी की मैं बिहार की प्रदेश अध्यक्ष हूं।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 इसके अतिरिक्त नम्रता आनंद एक रोटेरियन भी हैं। रोटरी क्लब में भी इनकी सक्रिय भागीदारी होती है। रोटरी क्लब की ओर से भी समाज सेवा के कार्यों में ये अपनी हिस्सेदारी निभाती रहती हैं। नम्रता आनंद एक पारिवारिक महिला हैं, इनके  दो बच्चे भी हैं, फिर भी इतना सबकुछ कैसे कर पाती हैं। इसके जवाब में वो कहती हैं कि मैं कुछ अतिरिक्त नहीं करती। बस जो कुछ सामने दिखता है या जो संभव हो पाता करती चली जाती हूं। कोई प्लानिंग नहीं होती, कोई योजना नहीं बनाती, समाज सेवा योजना और प्लानिंग से हो भी नहीं सकती । इसके लिए  सिर्फ एक ही शर्त है जरूरत पर उपलब्धता। और मेरी कोशिश होती है किसी की जरूरत पर मै उपलब्ध रहूं। मैं यही करती हूं और समाज सेवा होता चला जाता है।

रंजना कुमारी

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.